लखीमपुर खीरी : घर में घुसकर चोरों ने नकदी के साथ चुराई आर्टीफिशियल ज्वैलरी, FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी। शहर के नौरंगाबाद मोहल्ले में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मोहल्ला निवासी मो० वसीम अंसारी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नकदी और आर्टीफिशियल ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात 14/15 मई 2025 को वह अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच चोर घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखे करीब 5,000 रुपये नकद और कुछ आर्टीफिशियल ज्वैलरी चुरा ले गए। सुबह जब घरवालों की नींद खुली, तब चोरी का पता चला।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को जांच सौंपी गई है।

चोरी की वारदात को लेकर मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन रात्रि गश्त प्रभावी नहीं है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात