
India Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने दी जानकारी कि भारत-पाकिस्तान के बीच तक 18 मई तक ही सीजफायर लागू रहेगा। इस निर्णय को 14 मई को दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान लिया गया। इस वार्ता में मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 10 मई को पहली बार बात की थी।
इशाक डार ने गुरुवार को संसद को संबोधित करते हुए कहा कि 18 मई तक ही यह सीजफायर कायम रहेगा। उनके इस बयान के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि क्या भारतीय सीमा पर तनाव फिर से बढ़ सकता है। विशेष रूप से, शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री लगातार भारत को चेतावनी दे रहे हैं कि यदि सिंधु जल समझौते को पुनः नहीं बहाल किया जाता, तो सीजफायर रद्द कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि DGMO स्तर की बातचीत में 10 मई को ही दोनों देशों ने 12 मई तक और उसके बाद 14 मई और फिर 18 मई तक सीजफायर पर सहमति व्यक्त की। इन वार्ताओं के दौरान, भारत ने भी माना है कि स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए बातचीत जारी है।
वहीं, भारत ने भी सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यह समझौता तब तक स्थगित रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और स्थायी रूप से रोक नहीं देता। हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने इस समझौते को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’