
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर कॉरपोरेशन द्वारा फीडर और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए किए जा रहे कार्यों के कारण यह बिजली कटौती हो रही है, जिससे करीब 2 लाख लोगों को प्रभावित होने का अनुमान है। अधिकारियों का कहना है कि इन मरम्मत कार्यों से ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्याओं में कमी आएगी, जिससे बिजली व्यवस्था बेहतर होगी।
लखनऊ के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- अमीनाबाद उपकेंद्र के पांडेयगंज, नजीराबाद, मौलवीगंज, मोहन मार्केट, शंकर जी मंदिर, गुलमर्ग, रकाबगंज, ख्यालीगंज, चिकमंडी, लाटूश रोड, गूंगे नवाब पार्क और अमीनाबाद रोड में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
- विक्टोरिया उपकेंद्र के घडियाली मोहल्ला में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
- यूपीआईएल और जीटीआई उपकेंद्र के बिरहाना, बशीरतगंज, रियालदार पार्क, ग्रेन मार्केट, रानीगंज, भेड़ी मंडी, आर्य समाज मंदिर और संतोषी माता मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
- गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में आंशिक बिजली कटौती की जाएगी।
- विवेकखंड-2, विनयखंड-2 और 3 में सुबह 11:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
गर्मी के मौसम में इस बिजली कटौती से लोगों को खासतौर पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस समय में कूलर, एसी का उपयोग अधिक होता है। अधिकारियों ने जनता से आवश्यक सावधानी बरतने और बिजली कटौती के दौरान आवश्यक उपाय करने की अपील की है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’