लखीमपुर खीरी : सेवानिवृत्त डिप्टी कमाण्डेन्ट पर मेडिकल बिलों में फर्जीवाड़े का आरोप, FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी : सेवानिवृत्त डिप्टी कमाण्डेन्ट अरुण कुमार शुक्ला पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी कोष से अवैध धनराशि प्राप्त करने का गंभीर आरोप लगा है। जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस, लखीमपुर-खीरी की ओर से पुलिस अधीक्षक को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि अरुण कुमार शुक्ला ने वर्ष 2025 में 93,000 रुपये की मेडिकल रिइम्बर्समेंट का दावा किया था।

  • सेवानिवृत्त डिप्टी कमाण्डेन्ट पर मेडिकल बिलों में फर्जीवाड़े का आरोप, एफआईआर दर्ज
  • प्रिन्स अली खान हॉस्पिटल मुंबई के नाम पर गढ़े गए दस्तावेज, जिला कमाण्डेन्ट कार्यालय ने कराया खुलासा

जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि जिन अस्पताल के बिलों के आधार पर उन्होंने यह दावा किया, वह अस्पताल वर्ष 2022 से बंद हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी ने अस्पताल के बिलों की वैधता की जांच के लिए वेतनिक प्लाटून कमाण्डर अजीत कुमार को मुंबई भेजा।

फर्जी बिल, जाली मुहर, अस्पताल ने किया इनकार

मुंबई में जांच अधिकारी ने प्रिन्स अली खान हॉस्पिटल और संबंधित चिकित्सक डॉ. सुल्तान प्रधान से संपर्क किया। हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा केवल 27 अगस्त 2021 को 2000 रुपये का एकमात्र भुगतान स्वीकार किया गया है। शेष बिल उनके द्वारा जारी नहीं किए गए और उन पर “बिल फर्जी प्रतीत होता है” की टिप्पणी की गई। डॉ. सुल्तान प्रधान ने भी अपनी मुहर को फर्जी बताते हुए पूरे प्रकरण को कूटरचित बताया।

जिलाधिकारी ने दी विधिक कार्यवाही की अनुमति

इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने अरुण कुमार शुक्ला के विरुद्ध विधिक एवं वसूली की कार्यवाही की अनुमति प्रदान की। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक अभियोजन, लखीमपुर खीरी ने भी स्पष्ट किया कि मामले में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं और एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जिला कमाण्डेन्ट कार्यालय द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरुण कुमार शुक्ला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार वर्मा को सौंपी गई है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु