Bareilly: फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान, गांव में मचा कोहराम

Bareilly: भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कटका भरत में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान का शव गांव से सटे खेत में पेड़ पर लटका मिला। बुधवार शाम से लापता किसान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गांव निवासी मनोज के रूप में हुई है, जो बीते बुधवार शाम से घर से लापता था। गुरुवार सुबह गांव के एक खेत में उसका शव पेड़ से लटका मिला। मनोज की आत्महत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था और मनोज ने आत्महत्या क्यों की, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। मनोज खेती के साथ-साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। वह अपनी पत्नी और एक छोटे बच्चे को पीछे छोड़ गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत की वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है। आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।

Also Read : https://bhaskardigital.com/jhansi-encounter-with-bolero-thief/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु