
Lucknow: सीएसआईआर- एनबीआरआई ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में आम जनता और छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं खोलीं। सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ ने आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में ‘ओपन डे’ मनाया। प्रयोगशालाएँ, वनस्पति उद्यान, प्रदर्शनी और अन्य सुविधाएं दिन भर छात्रों और आम जनता के लिए खुली रहीं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पूरे देश में 11 मई 1998 की याद में मनाया जाता है, जिस दिन भारत ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण करके एक बड़ी तकनीकी सफलता हासिल की थी। इसी दिन पहली बार स्वदेशी विमान “हंसा-3” का परीक्षण बैंगलोर में किया गया था और इसी दिन भारत ने त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

इस वर्ष लखनऊ एवं आस-पास के जिलों के 15 विद्यालयों/महाविद्यालयों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रयोगशालाओं, वनस्पति उद्यान, हर्बेरियम, दूरस्थ अनुसंधान केन्द्र, बंथरा के प्लांट हाउस का भ्रमण किया। संस्थान के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने आगंतुकों/विद्यार्थियों से बातचीत की तथा संस्थान की विभिन्न अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
Also Read : https://bhaskardigital.com/bhopal-mock-drill-going-25th-battalion-grenade-exploded-policemen-injured/










