
Jhansi : बुधवार देर रात झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कारोबारी की बोलेरो गाड़ी चुराने वाले एक बदमाश को गोली मार दी, जबकि एक साथी ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। घायल बदमाश का नाम अजय उर्फ रिंकू है वहीं, उसके साथी दीपक श्योरण ने बिना किसी विरोध के आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
दीपक ने बनाया चोरी का प्लान
जानकारी के मुताबिक, दीपक श्योरण की गर्लफ्रेंड भारती अहिरवार झांसी के रक्सा क्षेत्र की निवासी है। दीपक ने भारती से प्रेम विवाह किया है। बीते दिनों दीपक अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए रक्सा आया था। वहीं, भारती के घर से महज पांच घर छोड़कर कारोबारी राजेश राय का घर है। राजेश राय पुत्र आशाराम राय की किराना की दुकान है और 5 मई की शाम वह अपने दोस्त की शादी में डोमागोर गांव गए थे। रात करीब 11:50 बजे घर लौटे और अपनी बोलेरो गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर सोने चले गए।
दीपक की नजर घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी पर पड़ी और उसने गाड़ी चुराने की साजिश रची। उसने अपने साथी अजय उर्फ रिंकू को हरियाणा से बुला लिया। दोनों ने मिलकर पहले इलाके की रेकी की और फिर 5 मई की रात करीब 12:10 बजे बोलेरो गाड़ी चुराकर फरार हो गए। चोरी की ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
टोल प्लाजा से मिली गाड़ी की लोकेशन
सुबह करीब 5 बजे कारोबारी राजेश राय की नींद मोबाइल पर आए एक टोल कटने के मैसेज से खुली। जब वह बाहर आए तो देखा कि बोलेरो गाड़ी गायब है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो रात 12:10 बजे दो युवक गाड़ी लेकर जाते दिखे। कुछ ही देर बाद दतिया के डगरई टोल प्लाजा से गाड़ी का टोल कटने का मैसेज आया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
जंगल में छिपा दी थी बोलेरो
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बाद बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी को जंगल में छिपा दिया था। बुधवार रात को जब दोनों बोलेरो गाड़ी लेकर कहीं और ले जाने की फिराक में थे, तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली। सूचना पाकर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर और रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ पुनावली कला गांव के पास पुलिया पर चेकिंग करने लगे।
कुछ देर बाद जब बोलेरो गाड़ी वहां से गुजरी तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी और उसे कच्चे रास्ते में उतार दिया। गाड़ी फंसने पर एक बदमाश नीचे उतरा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अजय उर्फ रिंकू के पैर में लगी। वहीं, उसका साथी दीपक श्योरण मौके पर ही डर के मारे सरेंडर कर गया।
बरामद हुए तमंचा, कारतूस और लॉक तोड़ने के उपकरण
पुलिस ने मौके से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी, तमंचा, कारतूस और लॉक तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस की तत्परता से खुलासा
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता की सराहना की जा रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रक्सा क्षेत्र के पुनावली कला गांव के लोगों ने पुलिस की सक्रियता और बहादुरी की प्रशंसा की है।