भोपाल : पच्चीसवीं बटालियन में हो रही थी मॉकड्रिल, अचानक फटा ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मी घायल

भोपाल। पच्चीसवीं बटालियन में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड के फटने से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों के नाम प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मॉक ड्रिल पाकिस्तान की तरफ से किए गए हालिया हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस दौरान अचानक यह दुर्घटना हुई, जिससे अभ्यास में लगे कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत ही घायलों को बंसल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है।

वहीं, इससे पहले नगर थाना क्षेत्र के चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की चार दिन बाद मौत हो गई है। दस मई को सुबह आठ बजे, वृद्ध अपनी स्कूटी पर आंबेडकर पुल की ओर से आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद घायल वृद्ध को अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ