VIRAT KOHLI के रिटायरमेंट पर मोहम्मद कैफ का खुलासा, BCCI ने…

VIRAT KOHLI के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से हर तरफ एक ही चर्चा चल रही है कि विराट ने ऐसा किया क्यों, क्या उनपर रिटायरमेंट का प्रेशर डाला गए ? क्या ये गौतम गंभीर के स्टार कल्चर ख़त्म करने का नतीजा है? क्या BCCI और विराट के बीच कोई मतभेद हुआ ? सवाल कई है पर जवाब किसी के पास नहीं। दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे है, फैंस अनुमान लगा रहे है पर विराट और BCCI दोनी की तरफ से ही इसपर कोई टिपण्णी देखने को नहीं मिली। अब भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व खिलाडी मोहम्मद कैफ ने भी विराट के संन्यास पर अपनी बात रखी है।

कैफ ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा, कि शायद BCCI से विराट को जो सपोर्ट मिलना चाहिए था वो नहीं मिला इसी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया।

कैफ का मनाना है विराट कोहली ने बोर्ड और चयनकर्ताओं से समर्थन की कमी के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। कैफ ने कहा कि कोहली अभी अपने टेस्ट करियर को जारी रखना चाहते थे पर पर्दे के पीछे जो कुछ भी हुआ, उसके कारण उन्हें अचानक संन्यास लेना पड़ा।

‘कोहली को नहीं मिला बीसीसीआई का समर्थन’

कैफ को अनुसार कोहली ने ये फैसला खुद से लिया है। उन्हें लगता है कि अजीत अगरकर और सेलेक्शन कमेटी से समर्थन की कमी के कारण उन्हें टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा, क्योंकि इससे पहले विराट दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खलेने पहुंचे थे जिसका मतलब साफ था कि वह पांच दिवसीय प्रारूप में अभी खेलना जारी रखना चाहते है।

मोहम्मद कैफ ने कहा “मुझे लगता है कि वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहते थे पर बीसीसीआई के साथ कुछ अंदरूनी बातचीत हुई होगी, शायद चयनकर्ताओं ने उनके बीते 5-6 वर्षों के प्रदर्शन का हवाला दिया होगा और उन्हें बताया होगा कि टीम में उनकी जगह अब नहीं बन रही। हमें ये कभी पता नहीं चलेगा कि आखिर क्या हुआ है, और ये अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है कि पर्दे के पीछेआखिरकार हुआक्या? लेकिन रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद, मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह आगामी टेस्ट मैचों में वापसी करना चाहते थे।

BGT ने निभाई भूमिका

बीते कुछ सप्ताहों में जो हुआ, उसे देखते हुए उन्हें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था। ” हो सकता है कोहली ने खराब ऑस्ट्रेलिया दौरे के कारण कोहली ने संन्यास ले लिया हो, कैफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, वह लगातार स्लिप में आउट हुए, और इसने भी इस निर्णय में भूमिका निभाई होगी। उन्होंने कहा, “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिखे। टेस्ट क्रिकेट में आपको घंटों मैदान पर रहना पड़ता है और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जो उन्होंने पहले भी किया है, लेकिन ड्राइव करने की कोशिश में गेंद का लगातार किनारा लेकर उनसे दूर जाना, मुझे लगा कि उनका धैर्य थोड़ा कम पड़ रहा था।” “शायद वह सोच रहे थे कि ‘मैं अपने करियर के आखिरी चरण में हूं, एक शानदार शतक बनाने का क्या मतलब है, पहले उनमें धैर्य का एक अलग स्तर होता था, वह गेंदों को छोड़ देते थे, अपना समय लेते थे, गेंदबाजों को थका देते थे और फिर उन्हें नीचे गिरा देते थे, लेकिन मैंने ऑस्ट्रेलिया में उनसे ऐसा नहीं देखा।”

Also Read : https://bhaskardigital.com/csa-vs-bcci-south-africa-calls-back-its-players/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ