
Virat’s Retirement : जबसे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है तबसे ही हर तरफ इसके पीछे के कारण की चर्चा चल रही है। बड़े बड़े दिग्गज इसके पीछे की असली थ्योरी जानने की कोशिश में जुटे है। हालाँकि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर इतनी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही जितनी विराट कोहली को लेकर चल रही है, और ये लाजमी भी है क्योंकि जिस तरीके से विराट ने खुद को फिट रखा है उसे देख ये नहीं लगता था कि वो इतनी जल्दी संन्यास ले लेंगे। ज्यादातर लोगों ने विराट के संन्यास के पीछे गौतम गंभीर का हाथ बताया, जुड़ अश्विन ने भी बातों-बातों में कहा कि अब ये गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो चुकी है। सभी दिग्गजों का मानना था कि विराट अभी काम से कम 2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी विराट के रिटायरमेंट पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ी बात कह दी है। नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं तबसे विराट कोहली फैन हूं जबसे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, – उनके रिकार्ड्स उठाकर देख लजिए सब क्लियर हो जायेगा। लेकिन विराट अपने आंकड़ों से कहीं बेहतर डिजर्व करते थे और वह इससे कहीं बढ़कर थे। जिस तरीके के विराट के फैंस है ऐसा जूनून किसी और के प्रशंसकों में नहीं दिखता, ये उनका ऑरा, स्वैग और पैशन की बदौलत है। विराट के फैंस चाहते हैं कि उनका कप्तान उन्हें दिखाए कि कोहली से ज्यादा भारत में क्रिकेट के लिए जुनून किसी और में नहीं था।” कोहली के चेज मास्टर वाले टैग पर बात करते हुए उन्होंने कहा, आपको क्या लगता है कि वह रन चेज में बेस्ट क्यों हैं? जो मैदान पर जाकर अपना सौ प्रतिशत नहीं दे सकता, वह कभी नहीं कह पायेगा, ‘मैं आज अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा। ‘ वो बेस्ट है।
नासिर हुसैन ने विराट के रिटायरमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि वो ऐसे क्रिकेटर नहीं है जिनमें कोई प्रतिभा न हो वो एक एक्स्ट्राओडेनरी खिलाडी है, पर उन्होंने 10 हजार रनों से ठीक पहले रिटायरमेंट लिया। इंनासिर हुसैन ने कहा, “विराट एक मैच विनर है, वह हर मैच में सिर्फ जीत तरफ जाना चाहते है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते है। कोहली के लिए सब कुछ जीत ही है।
Also Read: https://bhaskardigital.com/csa-vs-bcci-south-africa-calls-back-its-players/