लखनऊ में तुर्की के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं का प्रदर्शन, पोस्टर जलाकर मुर्दाबाद के लगाए नारे

लखनऊ। छोटे इमामबाड़े में तुर्की के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मौलाना सैफ अब्बास की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने तुर्की के पोस्टर जलाकर विरोध जताया और सरकार से तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान धार्मिक नेताओं ने तुर्की के खिलाफ नारेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नाखुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तुर्की की कार्रवाईयों और नीतियों से मुस्लिम समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है।

मौके पर मौजूद नेताओं ने सरकार से आग्रह किया कि वह तुर्की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ