लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक : मासूम बच्चों पर कुत्तों ने किया हमला, जिम्मेदार मौन

लखनऊ। राजधानी के इंदिरा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जोन 7 के वार्ड इस्माइलगंज और मल्लाही टोला के अब्बास नगर इलाके में बच्चों को आवारा कुत्तों ने निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता फैल गई है।

मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन कुत्तों को रोकने के लिए नगर निगम और संबंधित जिम्मेदार संस्थानों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। हालांकि, आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नियंत्रण का कार्य कई वर्षों से जारी है, लेकिन इन घटनाओं के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह खर्च कहां और किसकी जेब में जा रहा है?

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आवारा कुत्तों के वैक्सिनेशन और निगरानी के नाम पर मोटी रकम खर्च की जाती है, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। वे यह भी पूछ रहे हैं कि जिम्मेदारी किसकी है और क्यों इन घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।

नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। माना जा रहा है कि नगर निगम की आंखें अब भी बंद हैं और इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रही हैं, जैसे कि इन सबमें कोई न कोई बड़ा खेल हो रहा हो।

आवारा कुत्तों के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चों का स्कूल जाना खतरे में पड़ गया है। लोग अपने घरों के बाहर निकलने से डर रहे हैं। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इलाके में भय व्याप्त है और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें