प्रयागराज : SBI बैंक कर्मी ने की अभद्रता, ट्रेजरी‌ चालान फॉर्म काउंटर के बाहर फेंका  

करछना, प्रयागराज। SBI बैंक शाखा, करछना के कर्मियों द्वारा स्थानीय विद्यालयों के टेजरी चालान जमा करने वाले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं अभद्रता करने पर उतारू हो गए हैं।

ऐसा ही एक मामला श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज, पटेल नगर, करछना, प्रयागराज का है। एक कर्मचारी, चंद्रेश्वर प्रताप सिंह, भारतीय स्टेट बैंक शाखा करछना में विद्यालय कार्य हेतु टेजरी चालान जमा करने गया। वहां काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने उसका टेजरी चालान जमा तो नहीं किया। घंटों लाइन खड़े होने के बावजूद, बैंक कर्मी ने उसके हाथ से टेजरी चालान छीन कर काउंटर के बाहर फेंक दिया और अभद्रता करने लगा। उस वक्त बैंक में मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही।

हालांकि, उक्त घटना की बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, फिर भी बैंक मैनेजर ने कोई कार्रवाई नहीं की। उक्त विद्यालय कर्मी ने तीन घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद, बैंक कर्मी की इस रवैए से आहत होकर वापस चला गया।

इसी तरह, और विद्यालयों के टेजरी चालान जमा करने वाले कर्मचारियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जाता रहा है। इसकी शिकायत मौखिक रूप से शाखा प्रबंधक से की गई है, लेकिन संबंधित कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय स्टेट बैंक शाखा, करछना के कर्मियों द्वारा इस तरह उपभोक्ताओं के साथ की जा रही अभद्रता और दुर्व्यवहार से आहत लोगों ने ऐसे जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से इस ओर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ