कन्नौज : पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, दोबार की मंदिर में चोरी, सामान छोड़कर भागे

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में स्थित प्राचीन मंदिर में चोरी की दूसरी वारताद सामने आई। चोरों ने डेढ़ माह के भीतर बुधवार की रात फिर से मंदिर में धावा बोल दिया और करीब एक लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। रात में ग्रामीणों के आने जाने के कारण चोर अपनी बाइक और मन्दिर से चुराए गए सामान को छोड़ कर फरार हो गए।

चोरों ने दोबारा की मंदिर में चोरी

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में भाजपा नेता महेंद्र सिंह बघेल का पैतृक मंदिर है जिसमें माता दुर्गा आदि की मूर्ति स्थापित है। श्रंगार के लिए माता की मूर्ति को जेवरात पहनाए गए हैं। बुधवार की रात करीब 1:00 बजे बाइक सवार अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और दान पात्र के रुपए, माता के पहने हुए जेवर, बैटरी इन्वर्टर, पीतल के तमाम घंटे चोरी कर लिए। रात करीब 1:00 बजे गांव में हो रहे शादी कार्यक्रम में लोगों के आने-जाने के कारण चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद काफी सामान को कपड़े में बांध कर रख लिया लेकिन लोगों की चहलकदमी के कारण वह सामान नहीं ले जा सके और जेवरात चोरी कर मौके से फरार हो गए।

इस दौरान कर एक अपाचे बाइक छोड़ गए जिसका नम्बर हरदोई जनपद का है।जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मंदिर में डेढ़ माह के भीतर दोबारा चोरी होने की सूचना पर सुबह लोगों की भीड़ लग गई और घटना के खुलासे की मांग करने लगी। सूचना पाकर कोतवाल आलोक दुबे अनौगी चौकी प्रभारी और जशोदा चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मंदिर के केयरटेकर महेंद्र सिंह बघेल ने बताया चोर करीब 1 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। इससे पहले 26 मार्च की रात भी चोरों ने एक लाख से अधिक रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ