जम्मू-कश्मीर : नादेर-त्राल में आतंकिवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू

अवंतीपोरा, जम्मू और कश्मीर। अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना पुलिस ने दी है। जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

पुलिस मीडिया सेंटर ने एक्स पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें दो की पहचान हो गई है।

यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी। एक की पहचान शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है। वह मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है। दूसरा मारा गया आतंकी अदनान शफी डार है। मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था। मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ