Etah: आम के बाग में तीन किशोरों पर हमला,एक की मौत,दो घायल

Etah के मिरहची थाना क्षेत्र में तीन किशोरों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना थाना मिरहची क्षेत्र के आलमपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि तीन किशोर शौच के लिए गांव के पास आम के बाग में गए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे किशोर से पुलिस पूछताछ कर रही है, जो किसी तरह वहां से बचकर निकल आया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और सीओ संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की छानबीन की जा रही है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है। बड़ी बात यह है कि तीन मासूमों को निशाना बनाया गया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?