Maharajganj: सड़क किनारे मिला युवक का शव, घटना स्थल पर जुटी भीड़

Maharajganj: बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की दोपहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच रानी लक्ष्मीबाई नगर में स्थित मस्जिद के सामने सड़क के किनारे स्थित झाड़ी में एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान आकाश उपाध्याय पुत्र स्व राम कृपाल निवासी वार्ड नंबर दो बाल्मिकी नगर के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार उक्त युवक मंगलवार की सुबह से ही घर से निकले थे। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका पता नही चला। बुधवार की दोपहर में रानी लक्ष्मीबाई नगर स्थित मस्जिद के सामने सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक के शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाना शुरू किया तो मृतक की पहचान आकाश उपाध्याय के रूप में हुई।

मृतक की माता माधुरी देवी नगर पंचायत में स्थित एक नर्सिंग होम में नर्स की काम करती है। जबकि युवक की शादी हो चुकी है। उसके एक पांच साल की बेटी व तीन साल का लड़का है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ