
Firozabad: सिरसागंज पब्लिक स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया वही सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सिरसागंज पब्लिक स्कूल के मैनेजर लक्ष्मी चंद्र यादव और प्रिंसिपल राजेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उनके भविष्य की कामना की।
स्कूल के मैनेजर लक्ष्मी चंद्र यादव ने कहा बच्चों का जो परीक्षा फल आया है उनके मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा बच्चों की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आपको बता दें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओ में कृतिका,प्रशांत, मयंक,भारती,नैतिक,केशव देव, पूर्णिमा,प्रशांत, अभय कुमार, आन्या यादव, अभिनव कुमार,पर्वराज सिंह, मयंक कुमार और विक्रांत शामिल है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।