
Hardoi : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर का रहने वाला 45 वर्षीय रामपाल पुत्र मेवाराम अचानक दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया व काफी ढूंढने पर नहीं मिल सका, जिसकी परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गन्ने के खेत में बकरी चराने गई एक महिला ने शव पड़ा देख इसकी सूचना तत्काल गांव वासियों को दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण गन्ने के खेत पर एकत्रित हो गए।
पुलिस को मिलने पर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय और क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पत्नी ने बताया उसके पति ने रतिराम और उसके एक साथी सुरेश के साथ गांजा पिया। पत्नी ने पति की हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि शव को घसीट कर लाया गया और गन्ने की पाती से छुपाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि रामपाल की हत्या की गई। पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है । मृतक के दो लड़के और तीन लड़कियां हैं जिनमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद सीओ अनुज मिश्रा ने बताया मृतक की पहचान रामपाल पुत्र मेबाराम निवासी अब्दुल्लापुर के रूप में हुई है, पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलित किये गए, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।