
Sitapur : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज सीतापुर जनपद के खैराबाद स्थित भूमिजा बहुउद्देश्यीय हॉल पहुंचीं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुलाब पुष्प भेंटकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया। बच्चों द्वारा किये गये प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर राज्यपाल ने उपहार भी वितरित किये। राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने जो योग प्रदर्शन किया है, वह इस उम्र में अद्भुत है। यह कार्य हम बड़ों के लिए भी आसान नहीं होता। बच्चों को संस्कार देना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि जैसा वातावरण घर और परिवार में होगा, वैसे ही संस्कार बच्चों में विकसित होंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों की नींव मजबूत करने वाला एक सशक्त मंच बताया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को भी हर क्षेत्र में भागीदारी लेनी चाहिये, वह जमाना चला गया जब बेटियों को पराया समझा जाता था। उन्होंने कहा कि इन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है ताकि वह प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में योगदान दे सकें। इसके लिये जरूरी है कि हर बच्चा आंगनबाड़ी और विद्यालय से जुड़कर शिक्षा प्राप्त करे। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुये कहा कि यह केवल शिक्षा का ही माध्यम नही है बल्कि गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के पोषण और समग्र विकास का केन्द्र भी है।
नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया गया एवं जनपद में स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुई प्रगति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राज्यपाल को जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ‘योग, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य‘ पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें सभी ने सराहा। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों के माध्यम से भारत की वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डाला। राज्यपाल द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत सामग्री एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, डीपीओ मनोज कुमार राव, डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू, डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पात्रों को मिले योजनाओं का पूर्ण लाभ-राज्यपाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 कक्ष में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बाढ़, अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, स्वास्थ्य विभाग में दवाओं, आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने जन्म प्रमाण-पत्र, टी0बी0 मरीज, आंगनबाड़ी केन्द्रों, परिषदीय विद्यालयों, पी0एम0 श्री योजना, आर0टी0ई0 योजना, दिव्यांग बच्चों, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), नहरों से सिंखई, पी0एम0 स्ट्रीट वेण्डर योजना एवं पी0एम0 सूर्यघर योजना, शिक्षाविद प्रतियोगिताएं, सांसद निधि एवं विधायक निधि, मंदाकिनी एवं सरांयन नदी को पुनर्जीवित आदि पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति का विवरण, नवाचार कार्य तथा जनपद की उपलब्धियां राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत कीं तथा उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
पौधरोपण कर किया निरीक्षण
राज्यपाल ने सेना की भूमि पर पूर्व में रोपित पौधों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं पौधे के रख-रखाव की प्रशंसा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। राज्यपाल ने रोपण स्थल पर पौधों की सुरक्षा, समुचित देखरेख तथा सौंदर्यीकरण हेतु एक उपयुक्त एवं आकर्षक सूचना बोर्ड स्थापित करने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं तथा इनका प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।
राज्यपाल का ने किया जिला जेल भ्रमण
राज्यपाल ने हाल ही में जिला जेल का दौरा कर वहाँ बंदी महिला कैदियों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने जेल में रह रही महिलाओं की स्थिति, समस्याओं तथा उनके पुनर्वास के विषय में गंभीरता से चर्चा की। राज्यपाल ने उन महिला बंदियों की पीड़ा पर चिंता जताई, जो वर्षों से विशेषकर 10-10 वर्षों से जेल में हैं और अब तक उनके मुकदमे का ट्रायल जारी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने गुनाह किया है तो उसे सजा भुगतनी चाहिए, परंतु न्याय में देरी अपने आप में अन्याय है। राज्यपाल ने महिला बंदियों से उनके हुनर की जानकारी ली। राज्यपाल ने महिला कैदियों के नन्हे-मुन्हे बच्चों को चॉकलेट, सेब, केला और फ्रूटी देकर स्नेह एवं प्रेम दर्शाया। उन्होंने महिला बंदियों के भोजन और पोषण की भी जानकारी ली तथा इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे उन महिला कैदियों की फाइल रियायत हेतु चलाएं जो पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से जेल में हैं और जिनका व्यवहार, कार्य एवं चरित्र सराहनीय है। ऐसे मामलों में नियमों के अंतर्गत रियायत की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।
स्मार्ट क्लास का किया निरीक्षण
राज्यपाल ने आज सीतापुर के राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा-10 के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार छात्रों की हर संभव सहायता करेगी-चाहे किताबें हों, नोटबुक हों या अन्य शैक्षणिक सामग्रीकृहर जरूरत पूरी की जाएगी ताकि छात्र भविष्य में उच्च पदों पर पहुँचकर राष्ट्र का नाम रोशन करें।