
Maharajganj : आईटीआई करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन पांच जून तक करना है। इसके बाद मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सरकार युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए सबको हुनर सबको काम अभियान चला रही है। इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाया जा रहा है। जिन पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
जिले में पांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। इसके अलावा 17 निजी आईटीआई भी संचालित किए जा रहे हैं। विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।राजकीय आईटीआई नोडल प्राचार्य, इशरत मसूद का कहना है कि आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच जून की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फिटर, विद्युत कार, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर एंड एसी, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमैन, वेल्डर, कोपा, टर्नर, ड्रेस मेकिंग, पेंटर जनरल, मैकेनिक डीजल इंजन, मैकेनिक रेफ्रीजरेशन, एंड एयर कंडीशनिंग, आईसीटीएसएस, मैकेनिक टू एंड थ्री, सिलाई ट्रेड में आवेदन किया जा सकता है।