
Bulandshahr : बुलंदशहर के जैनपुर स्थित देसी शराब की दुकान पर पुराने स्टॉक की शराब बेचने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 2024-25 की देसी शराब की दुकान से शराब बरामद की है। आबकारी विभाग की टीम ने अनुज्ञापी व सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज कराते हुए दुकान को निलंबित करने की कार्यवाही की है।
पुराने स्टॉक के खुलासे के बाद विजिलेंस द्वारा भी करीब 200 दुकानों पर की छापेमारी की गईं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुलंदशहर में 53 दुकानों को बिना पॉश मशीनों के शराब बेचने की भी बात सामने आई है। जिसके बाद सदर आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता व तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही बिना पॉश मशीन के शराब बेचने वाली दुकानों से 2-2 हज़ार का जुर्माना भी वसूला गया है।
Also Read : https://bhaskardigital.com/ghazipur-bike-rider-crushed-by-a-dumper/