
Ghazipur: थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास बुधवार की सुबह बालू लदे डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दुसरा युवक घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंफर में आग लगा दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार लीलापुर गांव निवासी लक्की निषाद अपने मित्र कृष्णा निषाद के साथ गेहू लेकर चोचकपुर गया था, वहां से आटा लेकर दोनों वापस घर जा रहे थे। लीलापुर गांव के पास तेज गति से जा रहे बालू लदे डंफर से बाइक सवार को धक्का लग गया। धक्का लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। डंफर लकी को रौदता हुआ निकल गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे में कृष्णा निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद चालक डंफर सहित फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उसी कंपनी का पीछे आ रहा बालू से लदा ट्रक रोककर आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही डंफर धू-धू कर जलने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ शेखर सेंगर, थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर दी और डंफर चालक को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग करने लगे। अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
धरम्मरपुर गंगा पर बनी पुलिया से धडल्ले से ओवरलोड बालू लदे ट्रक, ट्रैक्टर डंफर आते जाते हैं। प्रशासन की मिली भगत से रात भर ओवरलोड वाहन जर्जर पुल पर फर्राटा भरते हैं। कई बार इसका ग्रामीणो ने विरोध भी किया था। लेकिन कोई सुनने वाला नही है। कुछ दिन पहले पुल के दोनों तरफ वैरियर लगाया गया था कि ओवरलोड ट्रक नहीं जायेगे। अधिकारियों की मिली भगत से वैरियर को खोल दिया गया। जमानियां पुलिस और करंड़ा पुलिस के संरक्षण में ओवरलोड बालू लदे ट्रक बेरोंक टोक चल रहे हैं।