गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू : बाघिन के सैंपल में मिला H5 वायरस, सात दिनों के लिए लखनऊ व कानपुर चिड़िया घर बंद

गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू (एच5एन1) का संक्रमण पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है। जू अधिकारियों ने बताया कि यहाँ की बाघिन के सैंपल में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। इसके बाद से ही जू को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू मिलने से हड़कंप

पशु चिकित्सा और बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई है कि बाघिन के सैंपल में H5 वायरस पाया गया है। इस खबर के आते ही आसपास के क्षेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है। जू प्रबंधन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

लखनऊ और कानपुर का चिड़िया घर बंद

सावधानी बरतते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख चिड़ियाघर जैसे लखनऊ और कानपुर जू को भी सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इन जूओं में भी बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए निरीक्षण और सफाई अभियान तेज कर दिए गए हैं। साथ ही, इन जूओं में आने-जाने वाले सभी पर्यटकों और कर्मचारियों को सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

इटावा में सफारी पर लगा बैन

इसके अलावा, इटावा के सफारी पार्क पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां भी बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, और सभी संक्रमित जानवरों का उचित उपचार किया जाएगा।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता बरतें। उन्होंने निर्देश दिया है कि यदि किसी में बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही, जू और सफारी पार्कों की यात्रा फिलहाल स्थगित रखने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग ने बर्ड फ्लू के खिलाफ विशेष निगरानी और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि उचित सावधानियों और त्वरित कार्रवाई से इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?