बरेली : बिजली विभाग में लापरवाही पर फूटा चीफ इंजीनियर का गुस्सा, कहा- काम नहीं तो कार्रवाई तय

बहेड़ी, बरेली। बिजली विभाग लंबे समय से जनता की आलोचनाओं का शिकार रहा है। बिजली विभाग में लापरवाही के चलते कभी ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर, कभी घंटों की कटौती, और कभी मनमाने बिलिंग सिस्टम से जनता त्रस्त रही है। लेकिन अब बरेली ज़ोन के मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने इस जड़ता को तोड़ने के लिए खुद मैदान संभाल लिया है। उनके नेतृत्व में जो सख्त निरीक्षण बहेड़ी में हुआ, वह केवल एक साधारण दौरा नहीं, बल्कि विभागीय लापरवाही पर करारा तमाचा था।

बिजली विभाग में लापरवाही का खुलासा

  • चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने बहेड़ी में खोला एक्शन मोर्चा – बिजली विभाग में आई सख्ती की नई लहर
  • राजस्व बढ़ाने, ट्रांसफार्मर सुधारने और कटिया कनेक्शन पर कड़ा प्रहार – बहेड़ी में विभागीय लापरवाही पर फूटा चीफ इंजीनियर का गुस्सा
  • “काम नहीं तो कार्रवाई तय” – बहेड़ी बिजली कार्यालय में अधिकारियों की लगाई क्लास, चीफ इंजीनियर ने दिया कड़ा संदेश

चीफ इंजीनियर का बिजली विभाग के कर्मियों पर फूटा गुस्सा

बहेड़ी विद्युत वितरण खंड का निरीक्षण चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश और अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण द्वारा किया गया। सुबह से ही अधिकारियों में हलचल थी, लेकिन जैसे ही मुख्य अभियंता ने फील्ड निरीक्षण शुरू किया, विभाग की वास्तविकता सामने आने लगी।सबसे पहले अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अन्य जूनियर अभियंताओं को लेकर मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा हुई। यह मीटिंग औपचारिकता तक सीमित नहीं थी – बल्कि सटीक सवाल-जवाबों और जवाबदेही तय करने वाला सत्र था।

चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने राजस्व वसूली में गिरावट पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सभी अधिकारी क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया वसूली को प्राथमिकता पर लें। उन्होंने दो टूक कहा – “अगर वसूली नहीं बढ़ी तो कार्रवाई तय है, हर स्तर पर जवाबदेही फिक्स की जाएगी।”कटिया कनेक्शन और चोरी की बिजली पर जीरो टॉलरेंस का ऐलान हुआ। ज्ञान प्रकाश ने कहा कि अवैध कनेक्शन विभाग की साख को खत्म कर रहे हैं – इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान बहेड़ी टाउन में स्थापित टेललेस और एमसीबी सिस्टम की जांच की गई। पाया गया कि कई जगह ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड झेल रहे हैं। ऐसे में चीफ इंजीनियर ने तत्काल क्षमता विस्तार, मेंटेनेंस और रिपेयर की कार्यवाही का निर्देश दिया।

उन्होंने अभियंताओं से कहा, “ट्रांसफार्मर फुके या ओवरलोड हों, इसका मतलब है फील्ड की निगरानी फेल है। अब हर प्वाइंट पर नियमित विजिट जरूरी है, और सुधार कार्य तत्काल हो।”बहेड़ी में बिजली विभाग द्वारा पूर्व में काटे गए कई उपभोक्ता कनेक्शन फिर से बिना अनुमति के चलाए जा रहे थे। जब चीफ इंजीनियर मौके पर पहुंचे और इन कनेक्शनों की जांच की, तो कई जगह एमसीबी चालू अवस्था में मिली, जबकि रिकॉर्ड में वह उपभोक्ता ‘विच्छेदित’ दिखाए गए थे।”

यह गंभीर लापरवाही थी। चीफ इंजीनियर ने नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए कि ऐसे कनेक्शनों की तुरंत पहचान कर प्रभावी विच्छेदन की कार्रवाई की जाए और जिम्मेदारों को नोटिस भेजा जाए।

यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?