भारतीय एयरस्ट्राइक का करारा प्रहार : तबाह हुए कई पाक एयरबेस, सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मक्सर (Maxar) के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की फोटोज जारी की हैं।

मक्सर ने पाकिस्तान के जिनकी फोटोज जारी की हैं, उनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर के एयरबेस हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।

शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे

तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।
 

तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।

पुंछ में आर्मी में पाकिस्तानी हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तान की शेलिंग में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी।

राजस्थान के बालोतरा में मिला पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा 
राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला। आर्मी की टीम इसे रिकवर करके ले गई।
 

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अफसर को देश छोड़ने को कहा

भारत ने पाकिस्तान के अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाना) घोषित किया है। ये अफसर फिलहाल भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात हैं। भारत ने इन अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत की तरफ से कहा है कि अफसर की एक्टिविटीज देखते हुए उनका ऑफिशियल स्टेटस बरकरार नहीं रखा जा सकता।

भारतीय एयरस्ट्राइक में PAK का भोलारी और शहबाज एयरबेस तबाह

भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस (सिंध प्रांत का जमशोरो जिला) भी तबाह हुआ था। प्राइवेट कंपनी मक्सर के सैटेलाइट ने इमेज जारी की हैं। भारतीय स्ट्राइक में PAK के जैकोबाबाद स्थित शहबाज एयरबेस में भी मिसाइलें दागी गई थीं।

भारत ने PAK के सुक्कुर में एयरबेस तबाह किया था, प्राइवेट सैटेलाइट इमेज जारी

उधमपुर और कठुआ में आज स्कूल खुलेंगे, 4 जिलों में बंद रहेंगे

जम्मू कश्मीर के उधमपुर और बानी, कठुआ के बशोली, महानपुर, भद्दू, मल्हार और बिलावर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल यानी 14 मई को खुल जाएंगे। जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा में कल स्कूल बंद रहेंगे।

सेना ने 70 देशों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी

दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने कई प्रमुख देशों के डिफेंस अटैचेस को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। इनमें स्वीडन, नेपाल, फिलीपींस, मिस्र समेत 70 देशों के डिफेंस अटैचेस शामिल रहे। यह ब्रीफिंग करीब 30 मिनट तक चली।

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने की कोशिश करेंगे

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, पिछले दो साल से हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और प्रतिबंध समिति (UNSCR 1267) को बता रहे हैं कि क्यों आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है, को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए। हम इस बारे में कुछ दिनों में और अधिक जानकारी देंगे। उम्मीद है कि UNSCR 1267 निगरानी टीम हमारी बातें सुनेगी और उसके अनुसार उचित कार्रवाई करेगी।

शहीद BSF कॉन्स्टेबल की अंतिम यात्रा, मणिपुर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगखम का पार्थिव शरीर मणिपुर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

 

 
 
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?