
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मक्सर (Maxar) के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की फोटोज जारी की हैं।
मक्सर ने पाकिस्तान के जिनकी फोटोज जारी की हैं, उनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर के एयरबेस हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।
शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे

तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।
पुंछ में आर्मी में पाकिस्तानी हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी
#WATCH | Poonch, J&K | Indian Army's Romeo Force in Mankote area in the Poonch district provides medical aid to people injured in Pakistani shelling in the last few days. pic.twitter.com/5f9XbPMnbn
— ANI (@ANI) May 13, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तान की शेलिंग में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी।
#WATCH | Rajasthan: Debris of a missile was retrieved in Pareu village of Balotra district earlier today. pic.twitter.com/yH0rPHxHzv
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अफसर को देश छोड़ने को कहा
भारत ने पाकिस्तान के अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाना) घोषित किया है। ये अफसर फिलहाल भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात हैं। भारत ने इन अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत की तरफ से कहा है कि अफसर की एक्टिविटीज देखते हुए उनका ऑफिशियल स्टेटस बरकरार नहीं रखा जा सकता।
The Government of India has declared a Pakistani official, working at the Pakistan High Commission in New Delhi, persona non grata for indulging in activities not in keeping with his official status in India. The official has been asked to leave India within 24 hours. Charge d’… pic.twitter.com/0kS1Hg2lXJ
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारतीय एयरस्ट्राइक में PAK का भोलारी और शहबाज एयरबेस तबाह
Latest high-quality images from private satellite company Maxar show the extent of damage inflicted upon Pakistani airbases due to Indian strikes.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Pic 1- before damage at Bholari Air Base, Pic-2 after damage
(Source: Reuters) pic.twitter.com/5H4Z4x6b4f
भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस (सिंध प्रांत का जमशोरो जिला) भी तबाह हुआ था। प्राइवेट कंपनी मक्सर के सैटेलाइट ने इमेज जारी की हैं। भारतीय स्ट्राइक में PAK के जैकोबाबाद स्थित शहबाज एयरबेस में भी मिसाइलें दागी गई थीं।
भारत ने PAK के सुक्कुर में एयरबेस तबाह किया था, प्राइवेट सैटेलाइट इमेज जारी
Latest high-quality images from private satellite company Maxar show the extent of damage inflicted upon Pakistani airbases due to Indian strikes.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Pic 1- before damage at Sukkur, Pakistan, Pic-2 after damage
(Source: Reuters) pic.twitter.com/aKOhp9sDe0
उधमपुर और कठुआ में आज स्कूल खुलेंगे, 4 जिलों में बंद रहेंगे
जम्मू कश्मीर के उधमपुर और बानी, कठुआ के बशोली, महानपुर, भद्दू, मल्हार और बिलावर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल यानी 14 मई को खुल जाएंगे। जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा में कल स्कूल बंद रहेंगे।
सेना ने 70 देशों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी
दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने कई प्रमुख देशों के डिफेंस अटैचेस को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। इनमें स्वीडन, नेपाल, फिलीपींस, मिस्र समेत 70 देशों के डिफेंस अटैचेस शामिल रहे। यह ब्रीफिंग करीब 30 मिनट तक चली।
TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने की कोशिश करेंगे
#WATCH | Delhi: On UNSCR 1267 Sanctions Committee, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Over the last two years or so, we have been sharing information with the United Nations Security Council and the monitoring team of the Sanctions Committee as to why the terrorist The… pic.twitter.com/LhaRpehQKz
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, पिछले दो साल से हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और प्रतिबंध समिति (UNSCR 1267) को बता रहे हैं कि क्यों आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है, को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए। हम इस बारे में कुछ दिनों में और अधिक जानकारी देंगे। उम्मीद है कि UNSCR 1267 निगरानी टीम हमारी बातें सुनेगी और उसके अनुसार उचित कार्रवाई करेगी।
शहीद BSF कॉन्स्टेबल की अंतिम यात्रा, मणिपुर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी
Manipur pays tribute to BSF constable Deepak Chingakham who made the ultimate sacrifice defending the motherland#operationsindoor #manipur #bsf pic.twitter.com/SWEvTEftKu
— ANI (@ANI) May 13, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगखम का पार्थिव शरीर मणिपुर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।