बरेली : प्रेमजाल में फंसाकर युवती को अगवा कर धर्म परिवर्तन का आरोप ! परिजनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

  • परिजन पहुंचे एसएसपी कार्यालय

बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को कथित रूप से प्रेमजाल में फंसाकर अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। पीड़िता की मां ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बेटी की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उसकी पुत्री राखी, जो पहले गोपालपुर की निवासी थी और अमन नाम के युवक से विवाह कर चुकी है, कुछ दिनों पूर्व पति से अनबन के बाद मायके आ गई थी। आरोप है कि इस दौरान पास के गांव सोराहा सपरी (थाना फतेहगंज पश्चिमी) निवासी शानू और उसका साथी असफाक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।

पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी हाल ही में वैवाहिक विवाद के चलते अपने मायके आई थी। इस दौरान पड़ोसी गांव के दो युवकों (थाना फतेहगंज पश्चिमी) निवासी शानू और उसका साथी असफाक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। मौका मिलते ही उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी उसे एक विशेष मजहब अपनाने का दबाव बना रहे हैं और जबरन शादी कराने की धमकी दे रहे हैं।

मां ने बताया कि वह खुद अपनी बेटी को लेकर दूसरे जिले से लौट रही थीं, तभी रास्ते में आरोपी युवकों ने उन्हें घेर लिया और युवती को अपने साथ जबरन ले गए। जब उन्होंने विरोध किया तो जातिसूचक गालियाँ दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता की मां का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पहले भी स्थानीय थाने और उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, पुलिस ने कहा कि “अपनी बेटी को खुद ढूंढो”। परिजन का कहना है कि अब आरोपी खुलकर धमकियाँ दे रहे हैं और कह रहे हैं कि युवती को अब किसी भी हालत में वापस नहीं किया जाएगा।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो आज बेटी सुरक्षित घर होती। अब परिजन केवल न्याय की आस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय स्तर पर तनाव

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों में असंतोष है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है, लेकिन परिजन तब तक संतुष्ट नहीं जब तक उनकी बेटी सुरक्षित वापस न लौटे।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे