
- कई लकड़कटटों पर दर्ज हुई एफआईआर
- कई लकड़ी माफियाओं से वसूला गया प्रतिकर
- लकड़ी माफियाओं में मचा खासा हड़कंप
सीतापुर। लकड़ी माफियाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई का आरा चलाना शुरू कर दिया है। डीएम तथा एसपी की नाराजगी के बाद वन विभाग ने लहरपुर में पनप रहे वन माफियाओं पर जमकर 12/13 मई की रात को वन विभाग ने कार्रवाई की। कई वन माफियाओं पर मुकदमें दर्ज हुए हैं तो कई के विरूद्ध प्रतिकर वसूल किया गया है। जिससे लकड़ी माफियाओं में खासा हड़कंप मचा हुआ है।
वन रेंज लहरपुर में लकड़ी तस्करी पर लगाम कसने हेतु 12 एवं 13 मई की रात्रि को वन विभाग द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव एवं वन दरोगा राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। दिनांक 10.05.2025 को ग्राम महसी जल्लापुर में 02 आम वृक्षों का अवैध कटान पकड़ा गया जिसमें यूनुस पुत्र नबी रसूल निवासी मरसण्डा थाना लहरपुर जिला सीतापुर, साहूकाल पुत्र लालजी निवासी जल्लापुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के विरुद्ध उ०प्र० वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4ध्10 एवं अभिवहन नियमावली 3/28 के अन्तर्गत एच-2 केस जारी कर मु० 10,000 प्रतिकर वसूल किया गया।
11 मई 2025 को ग्राम बेनीसरांय थाना लहरपुर जिला सीतापुर में 04 जामुन वृक्षों का अवैध कटान पकड़ा गया जिसमें रामलोटन पुत्र अशर्फीलाल निवासी लखनियापुर थाना सकरन जिला सीतापुर के विरूद्ध उ०प्र० वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के अन्तर्गत एच-2 केस जारी कर मु0 20000 प्रतिकर वसूल किया गया। ग्राम लोधौरा में 04 जामुन, 01 शीशम एवं 01 नीम वृक्ष का अवैध कटान पकड़ा गया।
जिसमें सुरेश पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम लोधौरा, सूरज पुत्र धपई निवासी ग्राम चन्दनापुर थाना हरगॉव एवं हारून पुत्र भीखन निवासी ग्राम नौव्वापुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के विरूद्ध लहरपुर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0269 द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। ग्राम माखूबेहड़ में 01 आम व 01 नीम वृक्षों का अवैध कटान पकड़ा गया जिसमें लज्जावती पत्नी नन्हकऊ निवासी ग्राम माखूबेहड़ थाना तम्बौर एवं फरहान पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम रायमड़ोर थाना तम्बौर के विरूद्ध उ०प्र० वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 एवं अभिवहन नियमावली 3/28 के अन्तर्गत एच-2 केस जारी कर मु0 10,000 प्रतिकर वसूल किया गया।
अवैध लकड़ी कटान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- अभिषेक
वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा रात्रि गश्त और छापेमारी की कार्रवाई रूटीन नहीं बल्कि मिशन मोड में की जा रही है। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रैंडम ड्यूटी लगाकर हर रात्रि क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि गत रात्रि कुछ ट्रकों में छूट प्रजातियों की लकड़ी पाई गई, किंतु उसका स्रोत संदिग्ध था। वहीं, कुछ वाहन बिना वैध जीएसटी प्रपत्र के पाए गए, जिससे कर चोरी की आशंका प्रबल हुई है। इस संबंध में कर विभाग को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।
वन क्षेत्राधिकारी द्वारा चेतावनी
अवैध कटान, ढुलाई और बिक्री में संलिप्त पाए जाने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। संलिप्त वाहन जब्त किए जाएंगे एवं उनका स्थायी निरस्तीकरण प्रस्तावित किया जाएगा। संबंधित आरा मशीन संचालकों की भूमिका की भी गहन जांच कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही होगी।
वन विभाग ने की समन्वयीय अपील
राजस्व, पुलिस आदि से अपेक्षित है कि वे इस अभियान में तत्काल सक्रिय समन्वय स्थापित करें ताकि लकड़ी माफियाओं का नेटवर्क समाप्त किया जा सके। वन विभाग जनता से भी अपील करता है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि देखी जाए, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय वन विभाग को दे।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’