महराजगंज : मीटिंग को जा रही दो आशा बहुएं सड़क दुर्घटना में घायल, जिला अस्पताल रेफर

  • एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया

बृजमनगंज,महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहनवा के टोला गोलसागर की रहने वाली दो आशा बहुएं कौशल्या देवी 45 वर्ष और आशा गुप्ता 42 वर्ष मीटिंग अटेंड करने के लिए मंगलवार की दोपहर में सीएससी बृजमनगंज जा रही थी कि रास्ते में ब्लॉक मुख्यालय बृजमनगंज के पास मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार ठोकर मारकर फरार हो गया।

जिसमें दोनों आशाएं घायल हो गईं।लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य के बाद कौशल्या देवी को गंभीर चोट आने के कारण उसे सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज