
PSL: भारत-पाक वार के बीच भारत में आईपीएल तो पाकिस्तान में चल रहे PSL को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था। युद्धविराम समझौते के बाद जहाँ आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए नयी तारीखों का ऐलान किया गया तो वही पाक ने भी UAE से झटका मिलने के बाद PSL के बांकी मैचों को पाकिस्तान में ही कराने का फैसला लिया है। PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा PSL 2025 बचे हुए मैच अब 17 मई से दोबारा कराये जाएंगे, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 13 मई (मंगलवार) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया कि बचे हुए आठ मैच, जिनमें एलिमिनेटर, क्वालिफायर और फाइनल शामिल हैं, वे रावलपिंडी और लाहौर में कराए जाएंगे। गौरतलब है 7 मई को रावलपिंडी स्टेडियम में एक ड्रोन अटैक हुआ था जिसके बाद PCB बचे हुए मैच UAE में कराने की कोशिश जुट गयी थी और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी थी लेकिन बाद में ECB ने दुबई में टूर्नामेंट कराये जाने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी से जितने पैसों की मांग की थी वो उसे देने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड असमर्थ था, मतलब पाकिस्तान ने सीना चौड़ा कर ऐलान तो कर दिया पर बोर्ड की गरीबी देखना भूल गया।
तत्कालीन हालातों पर नजर डालें तो ECB ने भारत और पाकिस्तान के बीच बन रही युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए PSL 2025 की मेजबानी UAE में कराने से इनकार कर दिया था। हालाँकि भारत और सऊदी अरब के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है, पहले भी जब दुबई में BAPS मंदिर बनाने और उसके उद्घाटन में PM मोदी को बुलाने पर पाकिस्तान ने सवाल खड़े किये थे तब भी UAE खरी-खरी सुनाई थी और अपने काम से काम रखने को कहा था। कोविड के दौरान जब आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था तब UAE में ही BCCI के बचे हुए मैच पूरे कराये थे, इसके अलावा अगले सीजन के सारे UAE में ही आयोजित किये गए थे।
PSL के मैचों की घोषणा के साथ ही PCB ने न्यूजीलैंड माइक हेसन को मेंस क्रिकेट टीम का नया व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया है। 26 मई से माइक हेसन को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के नये व्हाइट-बॉल कोच होंगे।
Also Read : https://dainikbhaskarup.com/ipl-2025-kuldeep-yadav-jokingly-slapped-rinku-singh-twice/