सीतापुर : पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

  • पुलिस चौकी काजी कमालपुर के चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप

सीतापुर। ग्राम कोरैय्या उदयपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर के रहने वाले अर्जित शुक्ला पुत्र विमलेश कुमार शुक्ला निवासी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि 11 मई 2025 को पीडित का नौकर जे.सी.बी. लेकर अपने ग्राम आलमपुर अपनी जमीन की मेड को दुरस्त करा रहा था। वहां पर पड़ोसी से वाद-विवाद हो गया था। आपसी बातचीत से सुलह समझौता हो गया और वाद-विवाद शांत हो गया था। ऐतिहातन पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को पाबंद करा दिया गया।

पीड़ित अपनी मशीन हेतु पुलिस चौकी काजीकमालपुर गया। जहां चौकी इन्चार्ज द्वारा अनुचित लाभ की मांग की जिसको पीड़ित द्वारा नही मानने के कारण चौकी इन्चार्ज काजी कमालपुर राम आसरे चौधरी उपनिरीक्षक द्वारा अपनी व्यक्तिगत द्वेश भावना व रंजिश को निकालते हुये पीड़ित की जे.सी.बी. को सीज कर दिया और पीड़ित की थार वाहन जो उनके सहकर्मी के मोबाइल फोन पर पड़ी फोटो पर प्रार्थी के थार गाड़ी की फोटो को खींचकर उसका भी चालान कर दिया है। उनका यह कृत्य अवैध है और पुलिस विभाग की कर्तव्य निष्ठा को धूमिल करता है।

पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि चौकी इंचार्ज राम आसरें चौधरी के इस कृत्य से पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल होती है। चालान में खिंची हुई फोटो को देखने से जो उनके कृत्य को प्रदर्शित करता है और शासन मे सरकार की छवि को धूमिल करता है। उनके इस कृत्य आचरण के लिये उनको दंडित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। जिससे समाज में पुलिस की छवि धूमिल न हो सके और सरकार के प्रति लोगो का विश्वास बना रहे।

अर्जित शुक्ल द्वारा प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिरीक्षक स्थापना लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, पुलिस अधीक्षक सीतापुर को रजिस्ट्री के माध्यम से भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें