जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सेना की तीन आतंकियों से मुठभेड़

Shopiya Encounter : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा। शोपियां एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने दो अन्य आतंकियों को घेर रखा है।

बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। अभी भी संदिग्ध इलाकों में आतंकियों की तलाश जारी है। इसी के तहत कश्मीर के शोपिया में तीन आतंकियों के पोस्टर लगाए गए थे। इन तीनों पर 20 लाख का इनाम भी घोषित था।

शोपिया एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

वहीं, मंगलवार की सुबह भारतीय सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है।

यह भी पढ़े : जब पीएम मोदी दे रहें थे भाषण, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व पंजाब में हो रहे थे ड्रोन हमले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे