
भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे। सोमवार की रात करीब 9 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा, पंजाब के जालंधर, पठानकोट और राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन नजर आए।
सांबा और पाठनकोट में भारतीय एयर डिफेंस ने ड्रोन को मार गिराया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके भी सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया।
भारतीय सेना ने रात 11:30 बजे बयान में कहा कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच सोमवार शाम 5 बजे बात हुई। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी। भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई (शनिवार) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है।
हालात सामान्य हो रहे, 2 तस्वीरें



भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट
सेना बोली- फिलहाल पूरी तरह से शांति है
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल किसी भी दुश्मन ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। स्थिति पूरी तरह से शांत और नियंत्रण में है। सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
बाड़मेर में भी ड्रोन दिखे
राजस्थान के बाड़मेर जिले के जालीपा में भी ड्रोन गतिविधि नजर आई है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा और पिलानी में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश पर ऐहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है।
पंजाब के 3 जिलों में आज और फाजिल्का में दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद
पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का में भी अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।
होशियारपुर में धमाकों की आवाज
होशियापुर के दसूहा में फिर से 5 से 7 धमाकों की आवाज आई। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया।
राजनाथ बोले- पीएम ने आतंकवाद पर भारत की नीति दुनिया के सामने रखी
सांबा में ड्रोन दिखे, भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Samba.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EyiBfKg6hs
जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखे। भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए। सांबा में ब्लैकआउट है। लोगों ने घरों से भी ड्रोन की रिकॉर्डिंग की।
जालंधर में ड्रोन दिखे
पंजाब के जालंधर में ड्रोन एक्टिविटी देखे जाने के बाद आंशिक ब्लैकआउट किया गया।
DGMO बातचीत में सहमति बनी- दोनों देश बॉर्डर से सेनाएं कम करेंगे
भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि न तो एक भी गोली चलाई जाएगी और न ही आक्रामक कार्रवाई होगी। दोनों देशों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि बॉर्डर और फॉरवर्ड इलाकों से सेनाएं कम की जाएंगी।
मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों ने असीम शौर्य दिखाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में सबने देश का संयम और सामर्थ्य दोनों देखा। मैं देश की सेनाओं, इंटेलिजेंस एजेंसियों और साइंटिस्ट को सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया।
देश के 32 एयरपोर्ट्स से सिविल एयरक्राफ्ट ऑपरेशन शुरू
#WATCH | As per, Airports Authority of India, 32 airports, which were temporarily closed for civil aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025, are now available for civil aircraft operations with immediate effect.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Visuals from outside Bhuj Airport in Gujarat) pic.twitter.com/wziMDpLcXK
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देश के 32 एयरपोर्ट्स से सिविल एयरक्राफ्ट ऑपरेशन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया है। पहले ऑपरेशन 15 मई तक बंद किया गया था।
आर्मी ने वीडियो जारी किया, बताया- आसमान में दुश्मन को नष्ट किया
आकाशे शत्रुन् जहि I
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 12, 2025
Destroy the Enemy in the Sky.#PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor#JusticeServed #IndianArmy@IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/vO28RS0IdE
सिक्योरिटी फोर्स ने बताया- राजौरी में 3 रॉकेट शेल नष्ट किए गए
एक जवान ने बताया कि राजौरी के सिविलियन इलाके में 3 रॉकेट शेल नष्ट किए गए। इससे पहले क्लियरेंस यानी जगह को खाली कराया गया था, ताकि लोगों को नुकसान न हो।
राजौरी में जिंदा शेल डिफ्यूज किया गया
आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी (पुंछ) में जिंदा शेल डिफ्यूज किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से इलाका खाली करा लिया गया था।