महराजगंज : पुलिस ने दो नाबालिगों का सफल रेस्क्यू कर अपहरणकर्ताओं किया मुक्त, सकुशल परिजनों को सौंपा

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.25 को उ0नि0 राजनरायन सिंह मय हमराह कर्मचारी गण द्वारा मु0अ0सं0 54/25 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 तथा मु0अ0सं0 55/25 धारा 137(2) भा.न्या.सं से संबंधित अपहृता किशोरियां जिनकी उम्र क्रमशः 14 वर्ष व 15 वर्ष है, को मुखबीर खास की सुचना पर जमुईकला मोड़ से बरामद किया गया ।

बरामद शुदा अपहृता उपरोक्त दोनों को महिला उपनिरीक्षक खुशबु व म0का0 तनु मिश्र की सुपुर्दगी में थाना लाया गया। परिजनों को सूचना दिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अपहृताएं उपरोक्त को वन स्टाप सेन्टर दाखिल किया गया। दो नाबालिग अपहृताएं जिनकी उम्र 14 वर्ष व 15 वर्ष को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 राजनरायन सिंह,म0नि0 खुशबु,म0का0 तनु मिश्र,का0 रामू गौड़,का0 अवधेश यादव रहे।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज