हरदोई : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, दो लोग घायल

हरदोई। क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई व दो गंभीर घायल हुए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

घटनाक्रम अनुसार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां-अतरौली मार्ग पर भैनगांव चौराहे पर अतरौली दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित दुकान में घुसते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे पिकअप चालक इजहारुल पुत्र हकीमुद्दीन 21 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई व हेल्पर गुरमीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसी मार्ग पर कल्यानमन चौराहे पर सड़क पार कर रहे बाईक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार राजन पुत्र धनीराम 45 वर्ष निवासी रायपुर थाना अतरौली की मृत्यु हो गई और चालक सिपाही पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक अविवाहित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी कोथावां भेजा जहां डाक्टरों ने उन्हें गंभीर अवस्था देख जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

बेनीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण बली सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पिकअप को जेसीबी मशीन से बाहर निकल लिया गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन