
सिरोही/पिंडवाड़ा : जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा कैलाश नगर के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी एंबुलेंस के जरिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर और फिर उदयपुर रेफर किया गया।
रास्ते में दो की मौत
उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मांगीलाल उर्फ मंगल सिंह (50), निवासी मीरपुर और सविता (45), निवासी पनारवा की मौत हो गई। वहीं, तीसरी घायल रेखा पत्नी रमेश कुमार का इलाज उदयपुर में जारी है।
चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद थार जीप चालक मौके से फरार हो गया। पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। एसआई प्रभुराम ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ और प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज गति को मुख्य कारण माना जा रहा है।
परिवारों में मातम, गांव में शोक का माहौल
इस दुर्घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है।