तैयार हो जाइए! बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं ये 3 जबरदस्त हाइब्रिड SUVs – जानिए लॉन्च से पहले पूरी डिटेल

भारत में जल्द ही Kia Seltos, Hyundai Creta और Maruti Fronx जैसी लोकप्रिय एसयूवी हाइब्रिड अवतार में लॉन्च होने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी आई है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने हाइब्रिड मॉडल्स को बाजार में उतारने की तैयारी में जुट गई हैं। आइए जानते हैं इन तीन मोस्ट-अवेटेड हाइब्रिड एसयूवीज़ के संभावित फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन:

किआ सेल्टोस हाइब्रिड

Kia अपनी पॉपुलर SUV Seltos को हाइब्रिड वर्जन में 2026 की शुरुआत में ग्लोबली पेश करने जा रही है, और उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल में एक नया अट्रैक्टिव एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स और फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज के साथ सेगमेंट में एक बड़ा मुकाबला पेश करेगी।

हुंडई क्रेटा हाइब्रिड

Hyundai भी अपनी मशहूर SUV Creta का हाइब्रिड वर्जन लाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि अगले दो सालों में कंपनी इसका नया जनरेशन मॉडल पेश करेगी, जिसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसमें नया डिजाइन, फ्रेश इंटीरियर, ग्रीन टेक्नोलॉजी, ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम शामिल हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे 2026 से पहले भारत में उतारा जा सकता है।

मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड

Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Fronx को भी हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी में है। Grand Vitara और Invicto जैसे हाइब्रिड मॉडल्स के बाद कंपनी अब Fronx को भी माइल्ड या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतार सकती है। हाल ही में इसका प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना और बढ़ गई है। यह कार खासतौर पर युवा खरीदारों और बजट में ईको-फ्रेंडली विकल्प तलाशने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पीएम मोदी को फोन…तनाव घटाने की अपील, पढ़े पाक सरेंडर की इनसाइड स्टोरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन