
- देवरनिया के गिरधरपुर गांव में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने वाला मोहम्मद साजिद गिरफ्तार
- पहले बोला जिंदाबाद – अब जेल में बोला मुर्दाबाद
- पहलगाम हत्याकांड के बाद देशभर में गुस्सा, कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज, हिंदू संगठनों का आक्रोश
बरेली। एक तरफ पाकिस्तान के आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या की थी।और दूसरी ओर देश के भीतर ही कुछ गद्दार मानसिकता के लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर जश्न मना रहे हैं। देवरनिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रहने वाला मोहम्मद साजिद इसी तरह की करतूत करता पकड़ा गया। उसने फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें पाक झंडा लहराते और लोग जश्न मनाते दिख रहे थे।
यह हरकत जैसे ही हिंदू संगठनों की नजर में आई, तो गुस्सा फूट पड़ा। हिंदू युवा वाहिनी के नेता हिमांशु पटेल ने इस पोस्ट को देश की सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ बताया और देवरनिया थाने में इसकी शिकायत की।एफआईआर दर्ज हुई और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद वही साजिद, जो पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो बना रहा था, अब थाने में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगा रहा है।मामले की गहराई में जाएं तो साफ समझ आता है कि ये कोई सामान्य सोशल मीडिया पोस्ट नहीं था, बल्कि एक पूर्व-नियोजित और भड़काऊ साजिश थी, जिसका मकसद समाज में जहर घोलना और धार्मिक विद्वेष फैलाना था।
एफआईआर में साफ-साफ दर्ज है कि मोहम्मद साजिद की यह पोस्ट देश की एकता और अखंडता को सीधी चुनौती देती है। यह सोशल मीडिया के ज़रिए भारत में ग़लत संदेश फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश है।
देवरनिया थाने के सब-इंस्पेक्टर नवदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आरोपी की पोस्ट भ्रामक और उत्तेजक थी, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था।
जिस वक्त पूरे देश का खून खौल रहा है, जब पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष तीर्थयात्रियों को गोलियों से छलनी कर दिया, तब इस घटना को ‘पाकिस्तान की जीत’ बताकर जश्न मनाने की हिम्मत दिखाना सीधे तौर पर आतंकवाद के समर्थन में खड़े होने जैसा है।
जो मोहम्मद साजिद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर खुद को पाक-समर्थक दिखा रहा था, वही पुलिस के शिकंजे में आते ही पूरी तरह पलट गया। थाने में पूछताछ के दौरान उसने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि उल्टा “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगा। यह दिखाता है। कुछ मुस्लिम लोग पूरे समाज को बदनाम करने की कोशिश करते हैं ।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/