
- केशरीगंज, लहरपुर व अन्य संवेदनशील मार्गों पर रात भर की गई रेकी
- “पेड़ों की रक्षा केवल विभाग का नहीं, समाज का उत्तरदायित्व भी है।”
- अभिषेक सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, लहरपुर रेंज
सीतापुर। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में लहरपुर क्षेत्र में अवैध वृक्ष कटान व लकड़ी तस्करी के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान ने लकड़ी माफियाओं की कमर तोड़ दी है। केशरीगंज, लहरपुर व अन्य संवेदनशील मार्गों पर रातभर की गई रेकी, आरा मशीनों की निगरानी तथा मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते कई संदिग्ध गतिविधियाँ उजागर हुईं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशों के तहत पुलिस की सख्ती और वन विभाग की तत्परता ने अवैध कारोबार में संलिप्त रसूखदारों तक को घबराने पर विवश कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति या तत्व कमीशन लेकर हरे-भरे पेड़ों की कटाई को संरक्षण दे रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
लकडकट्टो एवम लकड़ी कारोबारियो का मुखबिरतंत्र मजबूत रहा।वन क्षेत्राधिकारी लहरपुर अभिषेक सिंह ने कहा कि 11एवम 12मई को रात ग्यारह बजे से सुबह चार बजे तक रेंज के विभिन्न मार्गों जिसमे हरगांव, केशरीगंज एवम तंबौर का लकडकट्टो व अनाधिकृत लकड़ी जब्ती का सघन अभियान चलाया गया, किंतु लकड़ी से भरी ट्रालियों,लोडरो व अन्य वाहनों का चालन पूरी तरह बन्द रहा।इसका कारण यह भी हो सकता है कि मुखबिरी हो गई हो सघन अभियान की या फिर क्षेत्रीय पुलिस की सख्ती का असर हो।उन्होंने बताया कि कुछ ट्रक बहराइच से एवम कुछ ट्रक सोनभद्र से तंबौर के आसपास मिले जिनकी सघन तलाशी की गई, किंतु इन ट्रकों पर छूट वाली लकड़ी लोड पाई गई।
वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब किसी भी स्तर पर अवैध कटान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संलिप्त व्यक्तियों, संरक्षकों व लापरवाह कर्मचारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह की आमजन से अपील
आमजन से अपील की गई है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना गोपनीय रूप से विभाग को दें।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को बांधकर बेरहमी से घसीटने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार