
भास्कर ब्यूरो
कोराव, प्रयागराज। कोरांव के भर्थीपुर गांव में सड़क की बदहाली से लोग परेशान हैं। भर्थीपुर से चंदापुर गांव को जाने वाला मुख्य संपर्क मार्ग राम आसरे हरिजन के घर से हरिशंकर सिंह पटेल के चबूतरा तक लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर की सड़क उबड़-खाबड़ और गिट्टी वाली है, जिस पर लोग 15 वर्षों से चलने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों व क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद निवासी भर्थीपुर का कहना है कि 2010 में जिला पंचायत योजना से आधा-अधूरा काम कराकर छोड़ दिया गया था, और तब से लेकर आज तक किसी योजना में इस सड़क का डामरीकरण नहीं कराया गया है। बारिश के मौसम में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है और आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकर्षित कराया है, और उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बावजूद नहीं थमा तनाव, जनता में डर कायम, राजौरी में दुकानें और स्कूल बंद