
- छात्र की तलाश में जुटे गोताखोर
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के झाल पर उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ दोस्त नहर पर नहाने और रील बनाने के लिए भीषण गर्मी के इस मौसम में पहुंचे । हालांकि दोस्तों ने सोचा कि नहा कर इंजॉय भी कर लेंगे और वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देंगे। हालांकि उनकी खुशी कुछ ही समय में फुर्र हो गई। जब दोस्तों का एक साथी का पैर फिसलने से नहर में जा गिरा।
नहर में गिरने से दोस्तों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने पहले उसे लोगों की सहायता से बचाने का प्रयास किया। फिर परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोर द्वारा छात्र को काफी तलाश किया गया और नहीं मिल पाया। परिवार में सूचना के बाद कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी 14 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र जुनैद पुत्र मोहम्मद अहमद अपने कुछ साथियों के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था । नहाने से पहले रील बनाने का कार्य करने लगे और इसी बीच रील बनाते-बनाते पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा।

नहर में गिरने से नहा रहे अन्य लोगो मे हड़कंप मच गया और किसी तरह छात्र को बचाने का प्रयास किया गया। गोताखोर द्वारा नहर में कूद कर छात्र को बचाने का प्रयास भी किया गया पर वह नहीं मिल पाया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि 14 वर्षीय दसवीं के छात्र जुनैद के नहर में डूबने की सूचना प्राप्त हुई। जिसे गोताखोर की सहायता से तलाश कराया जा रहा है। वही एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है। संभावित जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा बोलें…पहलगाम हमले का बदला आतंकियों की कल्पना से परे था