
बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा में तेज रफ्तार दो लोगों के लिए मौत का सबब बन गई। दो बाइक सवार तेज रफ्तार से हाईवे पर चलते हुए आमने सामने भिड़ गए। इस आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों को मौत हो गई तो वही 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दर्दनाक हादसा बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सौंदा हबीबपुर के पास हुआ। जब अपाचे और पल्सर बाइक पर सवार होकर कुछ लोग तेज रफ्तार से जा रहे थे अचानक दोनों आमने-सामने आ गए और तेज रफ्तार के चलते कोई भी रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका जिसके चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है तो वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस हादसे में खुर्जा निवासी सलमान और संभाल निवासी सतेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं नवी शेर, नवीन, भोले और मलखान घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है । हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद घरेलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव में कमी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में 3% तक की तेजी