गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद। कमिश्नरेट में ताबड़तोड़ क्रैकडाउन के जरिए ऑपरेशन लंगड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व साहिबाबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दो लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक बाइक व लूट के 27 हजार रुपये भी बरामद किये है।

एसीपी स्वेता कुमारी यादव ने बताया कि स्वाट टीम ट्रांस हिंडन व साहिबाबाद पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर से तेजी से आ रहे थे। जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगे, शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया।

पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई । जिससे बदमाश घायल होकर गिर गए। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिन्होंने अपने नाम दानिश पुत्र अखलाक कुरैशी निवासी मुगल गार्डन थाना लोली व वीरू उर्फ वीरेंद्र पुत्र सतवीर सिंह निवासी आकाश बिहार राम विहार बन्थला थाना टीला मोड़ को दो तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक बाइक व लूट के 27 हजार रुपए बरामद हुए है।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि दोनों बदमाश उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ चौकी क्षेत्र पाईप मार्केट में 08.05.2025 को बैटरी व इनवर्टर की दुकान में लूट की घटना की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन