जम्मू-कश्मीर जाने वाले यूपी के पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट, पहलगाम हमले के बाद बदला ट्रैवल ट्रेंड

गर्मी की छुट्टियों में जब आमतौर पर उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर की ओर रुख करते थे, इस बार हालात बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। आतंकवाद की घटनाओं और भारत-पाक तनाव के चलते कश्मीर पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा है। विशेष रूप से लखनऊ से जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में करीब 57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

पहलगाम हमले का असर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसके बाद सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं बढ़ गईं, जिससे पर्यटकों में डर और असमंजस का माहौल बन गया। इसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ा है।

आंकड़ों में गिरावट साफ

रेलवे और आईआरसीटीसी से मिले आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2023 के बीच 2.75 लाख यात्री लखनऊ से जम्मू गए थे। वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 2.80 लाख तक पहुंचा, लेकिन इस साल 10 मई तक सिर्फ 1.60 लाख यात्री ही जम्मू पहुंचे हैं, यानी पिछली बार के मुकाबले संख्या में भारी गिरावट आई है।

ट्रेनें खाली, सीटें उपलब्ध

पहले जहां बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अर्चना, हिमगिरी, अमरनाथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लखनऊ से प्रतिदिन 1800 से 2000 यात्री सफर करते थे, अब यह संख्या घटकर 300-400 यात्रियों तक सिमट गई है। यही नहीं, समर सीजन में जो सीटें मिलना मुश्किल होता था, अब तत्काल कोटे में भी 142 सीटें खाली रह गईं।

विमान यात्राओं में भी भारी गिरावट

लखनऊ से जम्मू और श्रीनगर जाने वाली उड़ानों में भी यात्रियों की संख्या में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। वाया दिल्ली होकर जम्मू जाने वाले विमानों में जहां पिछले साल 36,000 से अधिक यात्रियों ने सफर किया था, इस साल केवल 4200 यात्री ही गए हैं।
श्रीनगर के लिए शुरू की गई सीधी उड़ान भी यात्री न मिलने की वजह से बंद करनी पड़ी। शुरुआत में जहां रोजाना 180 यात्री जा रहे थे, वह संख्या घटकर 35 तक पहुंच गई थी।

पर्यटकों ने बदला गंतव्य

कश्मीर घाटी की ओर जाने से हिचकिचा रहे पर्यटक अब उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत जैसे वैकल्पिक पहाड़ी स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता और सीमा पर तनाव के माहौल ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन को गहरा झटका दिया है। अगर हालात जल्द सामान्य नहीं हुए तो पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: गर्मी की मार से बेहाल होगा यूपी, मौसम विभाग द्वारा लू का अलर्ट जारी, आज कई जिलों में 40°C पार पहुंच सकता है पारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन