बहराइच : सीमा सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने सीमावर्ती गांवों में लगाया चौपाल

  • चौपाल लगा ग्रामीणों को किया गया जागरूक। राजस्व, स्वास्थ्य, एवं विकास विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद

मिहींपुरवा/बहराइच l भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के चितलहवा, घुमना भारू और सलारपुर गांवों में शनिवार को प्रशासन की ओर से चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किया गया। नेपाल से सटी खुली सीमा के कारण यह क्षेत्र हमेशा से अति संवेदनशील माना जाता है।

एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व, स्वास्थ्य एवं विकास विभाग के कर्मचारियो के साथ पुलिस व एसएसबी के जवानो ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।

चौपाल में ग्रामीणों से अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी असामाजिक तत्व की जानकारी प्रशासन को दें। इस पहल के माध्यम से सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के साथ-साथ जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित किया गया।

एसडीएम मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय ने कहा कि सीमा सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल थाना या तहसील प्रशासन को सूचित करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौकसी और सजगता ही हमारी पहली सुरक्षा दीवार है।

प्रशासन की ओर से किया गये सीमावर्ती क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा, थाना प्रभारी मुर्तिहा, सीएचसी अधीक्षक मोतीपुर थानेदार, एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव, तहसीलदार मिहींपुरवा धर्मेंद्र कुमार, तथा काफ़ी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन