बरेली : शादी से लौट रहे युवकों पर हमला, मारपीट कर लूटे नकद और सोने की चेन

  • थाने में मिली धमकी—पीड़ित ने एडीजी से लगाई गुहार

बरेली। बारात से लौट रहे तीन युवकों पर रास्ते में हमला कर नकदी और सोने की चेन लूट ली गई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाने की बजाय मामूली केस दर्ज कर आरोपियों को बचा लिया। अब पीड़ित ने एडीजी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

मामला थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करेली का है। पीड़ित किशनलाल ने बताया कि वह 7 मई की रात अपने भाई रवि और चचेरे भाई पवन के साथ थाना भमोरा के गांव चकरपुर से एक शादी समारोह से लौट रहा था। रात करीब 12:30 बजे रास्ते में पहले से घात लगाए आनंद, गौरव, सुमित, आकाश और तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोक लिया।

तीनों को सड़क किनारे रोक कर हमलावरों ने जमकर मारपीट की। जेब से 5 हजार रुपये लूट लिए और किशनलाल की सोने की चेन भी छीन ली। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस युवकों को थाने ले गई, जहां शिकायत दर्ज की गई लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

पीड़ित का आरोप है कि जब वह दोबारा थाने पहुंचे, तो देखा कि सभी आरोपी ग्राम प्रधान के साथ पहले से वहां मौजूद थे। थाने में ही आरोपियों ने पुलिस के सामने धमकी दी— “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जो करना है कर लो।”

इससे आहत होकर किशनलाल ने एडीजी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की और आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन