लखीमपुर : ओमनी कार पेड़ से टकराई, दवा लेने जा रहे दो बुजुर्गों की मौत, तीन गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुधौरी के निवासियों के लिए रविवार का दिन दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आया। दवा लेने पूरनपुर जा रहे एक ही गांव के लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। खुटार के पास ओमनी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो बुज़ुर्ग महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधौरी निवासी पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर की 80 वर्षीय माता फूला देवी का कूल्हा टूट गया था। उन्हें पट्टी बदलवाने के लिए परिवारजन ओमनी कार से पूरनपुर ले जा रहे थे। कार में उनके साथ सब्जी विक्रेता लहबड़ी जायसवाल की माता व अन्य परिजन भी सवार थे।

जैसे ही वाहन खुटार क्षेत्र के पास पहुंचा, चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लहबड़ी जायसवाल की माता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फूला देवी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे में कार में सवार कविता भास्कर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, चालक अलीमुद्दीन और एक अन्य सवार असलम के सिर और पैरों में गंभीर चोटें पहुंची हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ओयल स्थित जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा भरा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में छाया मातम

हादसे की खबर फैलते ही लुधौरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन