लखीमपुर : नशे में धुत बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

[ फाइल फोटो ]

  • दुकान का सामान लेने निकले थे शौकत, हादसे ने छीन लिया घर का सहारा

लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना मितौली क्षेत्र के कस्ता कस्बे में रविवार को तेज रफ्तार और नशे में धुत एक बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मरने वाले बुजुर्ग की पहचान बबौना गांव निवासी 70 वर्षीय शौकत अली पुत्र हसनू के रूप में हुई है। शौकत अली कस्ता कस्बे में अपनी छोटी सी परचून की दुकान चलाते थे। रविवार सुबह वह दुकान का सामान लेने साइकिल से कस्ता गए थे। लौटते समय कस्बे के ही मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में था और नशे में झूम रहा था। सामने से आ रहे शौकत अली को देख वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और सीधी टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मितौली सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से शौकत को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शौकत अली अपने परिवार में पत्नी के साथ अकेले रहते थे। बेटे-बेटियां अलग रह रहे हैं। परचून की दुकान से ही उनका गुजर-बसर होता था। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाइक सवार युवक की नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन