
- पसगवां ब्लॉक के नरदी गांव में प्राथमिक विद्यालय में हो रही शादियां
लखीमपुर खीरी , पसगवां (खीरी)। प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खीरी जिले के कई सरकारी विद्यालय अब भी निजी आयोजनों का केंद्र बनते जा रहे हैं। ताजा मामला पसगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत नरदी का है, जहां प्राथमिक विद्यालय को शादी-ब्याह जैसे निजी आयोजनों के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इन घटनाओं के वीडियो वायरल करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक महीने में पांच बारातें ठहरीं स्कूल में
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक महीने में इस विद्यालय में कम से कम पांच बार बारातों को रोका गया। पहली बार 18 अप्रैल को पग्गू यादव की बारात विद्यालय में ठहरी, इसके बाद 30 अप्रैल को गुड्डू पासी की बारात, 8 मई को रामदीन पासी की बारात, 9 मई को फकीरे कश्यप की बारात और 10 मई को रामपाल की बारात को भी विद्यालय परिसर में ठहराया गया। शनिवार की रात एक और बारात के पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ग्राम प्रधान की सफाई—गरीबों की मदद की, इसलिए चाबी दी
इस संबंध में ग्राम प्रधान ने कहा कि 10 मई को जिस परिवार की बारात थी, वे अत्यंत गरीब हैं। इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष खोलकर बारातियों को ठहरने की अनुमति दे दी गई।
प्रशासन और शिक्षा विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र है, न कि वैवाहिक समारोहों का स्थल। बार-बार विद्यालय के इस प्रकार के उपयोग से न केवल उसकी गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि शासनादेश की खुलेआम अवहेलना भी हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी संजीव भारती से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट