
- रेलवे प्रशासन ने तोड़ा था सनातन आस्था का केंद्र, अब उसी जगह फिर शुरू हुआ निर्माण, हिंदू समाज में उत्साह
पूरनपुर, पीलीभीत। जिस स्थान पर कभी धर्म की गूंज थी, वहां रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हिंदू समाज की आस्था को रौंदने का काम किया था। यह कार्यवाही सनातन पर सीधा हमला मानी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र के हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया था।
भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ पुनर्निर्माण कार्य
अब उसी श्री सतवैया धाम मंदिर परिसर में यज्ञशाला का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सात संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी। साथ ही रामायण का अखंड पाठ भी शुरू किया गया, जो कार्य पूरा होने तक निरंतर चलेगा।
भाजपा नेता ऋतुराज पासवान भी पहुंचे समर्थन में
भाजपा नेता ऋतुराज पासवान ने कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने पूजन व निर्माण कार्य में भाग लेकर यह संदेश दिया कि सनातन धर्म के सम्मान पर अब कोई समझौता नहीं होगा।
सैकड़ों सनातनी हुए शामिल, गूंजे जयघोष
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, संत समाज और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे। ठाकुर मानवेंद्र सिंह, ठाकुर वीधीओम सिंह, कपिल गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा, भगवाधारी शिवा पांडे सहित अनेक कट्टर सनातनी सेवकों की सहभागिता रही।
रेलवे की कार्रवाई बनी संघर्ष की वजह
जिस स्थान पर आज निर्माण हो रहा है, वह वही भूमि है जिसे रेलवे प्रशासन ने पूर्व में विवादित बताकर तोड़ दिया था। यह कार्रवाई केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हिंदू भावनाओं पर सीधा प्रहार थी। तब से समाज में गहरा रोष था, जो अब संगठन और संत समाज की एकता से पुनः निर्माण में तब्दील हो गया है।
भंडारे और सेवा शपथ से भरा ऊर्जा का वातावरण
गुरुजी के सान्निध्य में विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही बजरंग दल की दूधिया खुर्द, धर्मापुर, मुजफ्फरनगर, बंजरिया, रूरिया, लहिया, बहादुरपुर और जरूरगंज इकाइयों का गठन किया गया, और गौ सेवा व सनातन रक्षा की शपथ दिलाई गई।
10 दिनों में होगा कार्य पूर्ण, फिर होगा महायज्ञ
निर्माण कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके उपरांत भव्य यज्ञ और पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह स्थल फिर से सनातन चेतना का प्रतीक बनेगा।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट